स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० पं रामचंद्र शर्मा की 12वी पुण्यतिथि मनायी गयी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० पं रामचंद्र शर्मा की 12वी पुण्यतिथि मनायी गयी
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के लौवाडीह में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० पं रामचंद्र शर्मा की 12वी पुण्यतिथि सेनानी पार्क में मनायी गयी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य अनिल राय मुन्ना ने पंडित रामचंद्र शर्मा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ववलित कर पुष्पार्चन किया।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य वक्ता पूर्व प्रधानाचार्य डॉ दिनेश राय ने कहा कि शर्मा जी एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।उनका कार्य क्षेत्र पश्चिम बंगाल था।प्राथमिक शिक्षा के बाद वे कलकत्ता शिक्षा ग्रहण करने गए और वही पर उनके मन मे राष्ट्रवाद की भावना का विकास हुआ और अगस्त क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण अस्सी साथियो के साथ जेल गए और दो वर्षों तक जेल की कठोर यातना सही।मुख्य अतिथि ने कहा कि शर्माजी को पद का लालच नही था इमरजेंसी में हावड़ा में सरकार के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया।
उन्होंने राजनीति में आने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और जीवन पर्यन्त कुलियों और शोषितों की आवाज उठाते रहे।इस अवसर पर पूर्व सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त के द्वारा बनवाए गए सेनानी पार्क में सुंदरकांड का पाठ किया गया।
इस अवसर पर रविन्द्र नाथ राय,आत्मेष मिश्र,उपेंद्र राय,विकास राय,उदयशंकर राय,शशांक राय,कृपांश राय,दीपक राय,संजय राय,मनोज राय,चंद्रभूषण राय,सत्येंद्र खरवार,हरेंद्र खरवार आदि मौजूद रहे अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय एवं आभार ग्राम प्रधान रविशंकर राय संजू ने ज्ञापित किया।