जीवन बचाना है तो पेड़ लगाइए – फादर पी विक्टर

जीवन बचाना है तो पेड़ लगाइए – फादर पी विक्टर

पर्यावरण दिवस के अवसर पर काशीरत्न फादर पी विक्टर ने वृक्षारोपण किया

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर फादर ने कहा कि वृक्षों को लगाने और उनके संरक्षण के लिए जनजागरण अति आवश्यक है क्योंकि वृक्ष नहीं रहेंगे तो जीवन नहीं रहेगा।वृक्षों के अभाव में इस वर्ष 50 डिग्री के ऊपर तापमान चला गया जिसमें बहुत से लोग एवं जीव-जंतु झुलसकर मर गए।यह मानव के लिए एक चेतावनी है कि यदि अभी भी न चेते तो जीवन बचाना ही कठिन हो जाएगा।कहीं सूखा पड़ेगा तो कहीं अतिवृष्टि से बाढ़ की तबाही आएगी।ठंड और गर्मी अपनी सीमाएँ तोड़ रही हैं।भीषण गर्मी से ग्लेशियर पिघलने लगेंगे और स्थलभाग डूबने लगेगा इसलिए जीवन बचाना है तो पेड़ लगाइए।
इस अवसर पर विद्यालय के बड़े बाबू संतोष सिंह, कर्मचारीगण कलीम,प्रवीन, सीता,मेरी एवं पार्वती ने उपस्थित होकर पेड़ लगाया।

About Post Author