उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के पिता स्व.वीरेंद्र सिंह को पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर- जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पिता नृसिंह इंटर कालेज मोहनपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व.वीरेंद्र कुमार सिंह की 38 वीं पुण्यतिथि समारोह कालेज परिसर में सोमवार को आयोजित की गयी। मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य रवींद्रनाथ राय ने कहा कि स्व.सिंह एक अनुशासन प्रिय आदर्श शिक्षक थे। उन्होंने इस पिछड़े क्षेत्र में इस कालेज की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नथुनी सिंह, कृष्णानंद राय,आनंद कुमार त्रिपाठी, रामजी राय,संतोष कुमार, राकेश राय,नवीन कुमार पांडेय, मंजेश कुमार, शिवपूजन,राजेश कुमार राय,विनोद कुमार यादव आदि शामिल रहे।