मतदाता आस भरी नजरो से पीएम मोदी जी को तीसरी बार वोट देकर प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है-चन्द्रशेखर

मतदाता आस भरी नजरो से पीएम मोदी जी को तीसरी बार वोट देकर प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है-चन्द्रशेखर
गाजीपुर–जनपद के कासिमाबाद तहसील मुख्यालय के चुनाव कार्यालय वैभव पैलेस पर शुक्रवार की शाम को जहुराबाद विधानसभा के चुनाव संचालन समिति की बैठक समपन्न हुई।बैठक के मुख्यअतिथि तेलंगाना के सगंठन मंत्री चन्द्रशेखर जी रहे।उन्होने सर्व प्रथम चुनाव संचालन समिति के सदस्यो से परिचय प्राप्त कर उनका दाईत्व को जाना तथा उनका अब तक का फीडबैक लिया तथा अपना उनके साथ चुनाव से सम्बंधित अनुभव को साझा किया।उन्होने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की अब चुनाव होने मे मात्र 12 दिन का समय बचा है आप लोगो को जो जिम्मेदारी दी गयी है उस जिम्मेदारी को बखुबी निभाना है।तथा हर बुथ पर जाकर बुथ अध्यक्षो,शक्तिकेन्द्रो पन्ना प्रमुखो के साथ बैठकर अपनी अपनी बुथो को मजबूत करना है।तथा वहा पर जो कमी है उसको दूर करना है।सभी जात धर्मो के लोगो से आपसी सांमजस्य को कायम के साथ माहौल बनाना है।भाजपा को सभी धर्मो का वोट मिल रहा है आप सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर उनसे बात करनी है यह नही सोचना है की वह फलाने दल का नेता या कार्यकर्ता है तथा मतदाता है।समाज मे समरस्ता कायम कर अपनी उनसे बात कहनी है ताकि उनको लगे की भाजपा का कार्यकर्ता होकर भी हमसे वोट के लिए बात किया है।मतदाता आस भरी नजरो से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार वोट देकर प्रधानमंत्री बनाने जा रहा।
बैठक को लोकसभा प्रभारी मारकण्डे साही ने भी सम्बोधित किया तथा चुनाव संचालन समिति के सदस्यो से फीड बैक लिया।बैठक मे बलिया लोकसभा के संयोजक राजीव मोहन चौधरी,सहसंयोजक जितेन्द्र नाथ पाण्डेय,सह प्रभारी डा०सानन्द सिंह,राजीव मोहन चौधरी,पुर्व विधायक कालीचरन राजभर,शिवप्रताप सिंह छोटू, विधानसभा संयोजक सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,दीपक लाल श्रीवास्तव,मिथलेस तिवारी,संतोष जायसवाल,शशिभुषण सिंह नथुनी,हिमाशू सिंह,संतोष कुशबाहा,दीना ठाकुर मनोज सिंह,मोती विन्द,पवन पाण्डेय,नितिश नीरज,संतोष गुप्ता,धन्नजय चौबे,अरविंद सिंह,हरिशंकर राय,बंशी राम,निरंजन शर्मा,अरविंद प्रजापति,अजय सिंह,सौरभ सिंह,अमित सिद्धार्थ,अच्छे लाल,लल्लन सोनकर अरविन्द खरवार,राधेश्याम कुशबाहा,विरेन्द्र राय,श्यामनारायण सिंह,हिमाशू राय,टुनटुन सिंह,राजकुमार सिंह झाबर,धर्मेन्द्र राय, मण्डल अध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह,मंयक राय,देवेन्द्र सिंह,मुनीब यादव,नीरज पाण्डेय, यशवन्त सिंह,सहित सभी चुनाव संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे।