एसीसी कंक्रीट प्लस की प्रथम गाड़ी के आगमन पर पूजन सम्पन्न

एसीसी कंक्रीट प्लस की प्रथम गाड़ी के आगमन पर पूजन सम्पन्न

गाजीपुर जनपद में स्थित गोदाम पर एसीसी कंक्रीट प्लस की गाड़ी का प्रथम आगमन हुआ।जिसका शुभ मुहूर्त में पूजनोपरांत फीता काटा गया।

 

इस अवसर पर सेल्स प्रमोटर गाजीपुर किसान उर्वरक केंद्र संजय गुप्ता,धनंन्जय राय ,सेल्स आफिसर सूरज शर्मा एवं टेक्निकल इंजीनियर संदीप कुमार एवं एसीसी टीम के सभी आफिसर उपस्थित रहे।

About Post Author