समाज से अलग मनुष्य का अस्तित्व सम्भव नहीं – फादर पी विकटर
समाज से अलग मनुष्य का अस्तित्व सम्भव नहीं – फादर पी विकटर
सामाजिक जागरूकता पर आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा 10 ‘स’ के विद्यार्थियों ने सामाजिक जागरूकता विषय पर प्रदर्शनी के माध्यम से प्रकाश डाला।कक्षा 10 स के छात्र-छात्राओं ने पूरे सप्ताह सामाजिक जागरूकता विषय पर अपने विचार प्रकट किए।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थी एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य सामाजिक प्राणी है और समाज से अगल मानव अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती अतः सामाजिक चेतना का संचार परमावश्यक है।समाज में बड़े-छोटे एवं एक दूसरे के प्रति कैसा व्यवहार हो ?
अन्य जीव-जंतुओं ख़ासकर वृक्षों के प्रति हमारा क्या कर्तव्य हो ? संवैधानिक,लोकतांत्रिक व्यवस्था कैसे सुचारु रूप से चले आदि विषयों पर सामाजिक चैतन्यता आवश्यक है।इस अवसर पर फादर ने सामाजिक सहभागिता एवं सहयोग की भावना विकसित करने की सीख दी।