कार्यकर्ताओं के सम्मान को गिरने नहीं दूंगा–नीरज शेखर

 

कार्यकर्ताओं के सम्मान को गिरने नहीं दूंगा–नीरज शेखर

गाजीपुर–जहुराबाद विधानसभा अन्तर्गत जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नाथ बाबा के प्रागण सोनवानी,बब्लू तिवारी के आवास पर महेन्द,महराज जी के स्थान पर गोहलपुर में,डेहमा ताजपुर चट्टी पर, प्राथमिक विद्यालय भरौली कला के पास,बाराचवर में ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह के फाटक में,रामचबुतरा गंधपा में,माटा बगीचा में,रामलीला मैदान भुपतिपुर में,सागापाली गांव में,अमहट चट्टी पर तेज बहादुर सिंह के आवास पर गुरूवार के दिन बलिया लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने जनसंवाद कार्यक्रम में सहभागिता किया।बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह के फाटक में जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पुरे देश में भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।आज के समय में विपक्ष के सामने कोई मुद्दा नहीं रह गया है।भाजपा सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं के ऊपर प्रकाश डाला तथा कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही थी वे आज धरातल पर दिखाई देने लगी है।किसानों के लिए किसान सम्मान निधि अब बारह हजार रूपया होगी।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की अब समय बहुत कम बचा है सभी योजनाओं से लाभार्थियों को अवगत कराना है।तथा कमल निशान पर बटन दबाने को कहा।तथा यह सब कार्य केवल कार्यकर्ता ही कर सकता है।मैं एक बार फिर अपनी बात को दोहरा रहा हूं कार्यकर्ताओ के सम्मान को मैं गिरने नहीं दुंगा चाहे इसके लिए मुझे कुर्बानी ही क्यों न देना पड़े।

देश की खजाने की सुरक्षा मोदी जी स्वयं कर रहे हैं तथा प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी महराज जी निभा रहे हैं।जनसंवाद कार्यक्रम को नरेन्द्रनाथ सिंह, शशिभुषण सिंह नथुनी, डा॰सानन्द सिंह,दीपक उपाध्याय,विधानसभा प्रभारी सम्पूर्णानंद उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया।जनसंवाद कार्यक्रम में विरेन्द्र नाथ राय,ग्रामप्रधान राजनेता राजभर,मुरली सिंह,श्रीप्रकाश राय,भीष्मदेव सिंह,देवेन्द्र कुमार सिंह,दीपक सिंह,प्रसून सिंह,विजय कुमार सिंह,

मिन्टू सिंह,अनिल यादव,कृष्णा नन्द यादव,गौतम सिंह,पारस सिंह,रमेश सिंह,चन्द्रभूषण मिश्रा,नागा सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,उमेश सिंह,सुधीर कुमार सिंह,पवन सिंह,आर्यन सिंह,नन्हे सिंह, चर्तुभुज सिंह,अजय कुमार सिंह,शिवशंकर कमलापुरी,मासूम हैदर,असगर अली,पप्पू प्रधान,अनुराग सिंह,देवा सिंह,टुनटुन सिंह,हिमांशू राय,गोविन्द राय,कृपाशंकर सिंह,सहित सैकड़ों की तादात में भाजपा कार्यकर्ता सहित शुभचिंतक मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह ने किया तथा संचालन शिवजी सिंह ने किया।

About Post Author