सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा ‘मजदूर दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम

 

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा ‘मजदूर दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम

गाधीपुरम, बोरसिया स्थित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा ‘मजदूर दिवस’ का भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की निदेशक डॉक्टर प्रीति सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मॉर्निंग असेंबली के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रीति सिंह जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ,उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया । तत्पश्चात भारतीय परंपरा ‘अतिथि देवो भव’ का निर्वहन करते हुए स्वागत गीत की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई। छात्रा प्रतिनिधि महिमा यादव ने सीसीए कोऑर्डिनेटर शिवांगी सिंह के मार्गदर्शन में अतिथिगण समेत सभी कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

उक्त कार्यक्रम की अगली कड़ी में जूनियर विद्यार्थियों द्वारा
‘काम बड़ा हो या छोटा हो मेहनत तो रंग लाती है,
हर इंसान के जीवन में एक नई सुबह भी आती है’ गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंत में सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘मेहनतकश इस दुनिया में जब अपना हिस्सा मांगेंगे, एक बाग नहीं एक खेत नहीं हम सारी दुनिया मांगेंगे’ गाने पर प्रशंसनीय नृत्य प्रस्तुत कर सभी श्रोतागण एवं कर्मचारी गण को झूमने पर मजबूर कर दिए।कार्यक्रम का उत्कर्ष वातावरण तब हुआ जब मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी चालक, परिचालक, चपरासी, गार्ड्स तथा सफाई कर्मीयो को अंग वस्त्र एवं आकर्षक उपहार भेंट किया गया । सभी चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी गण सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार के सदस्य होने पर गर्व महसूस कर रहे थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह ने सभी विद्यार्थियों को ऐसे ही अपने माता-पिता की तरह, भाई-बहन की तरह, परिवार के सदस्यों की तरह, विद्यालय से भी जुड़े सभी कर्मचारियों का आदर एवं सम्मान करने का सुझाव दिया।उन्होंने कहा कि इनका महत्व हमारे जीवन में अद्वितीय है।

हम दो मिनट के लिए धूप में खड़े नहीं हो सकते और यह मजदूर वर्ग अपना पसीना बहाकर हमें अन्न, जल या ताजा भोजन प्रदान करते हैं। दुनिया के किसी कोने में जो भी उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं उसके पीछे हमारे मजदूर वर्ग का पसीना ही होता है। अतः इनका सम्मान करना ईश्वरीय सम्मान के बराबर है।
सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा शरीर उतना ही मजबूत होता है जितना हमारे शरीर में खून है ठीक उसी प्रकार मजदूर वर्ग हमारे समाज रूपी शरीर की ताकत बनाकर कार्य करते हैं यानी हमारा समाज उतना मजबूत होगा जितना कि हमारा मजदूर वर्ग मजबूत रहता है ।उन्होंने उत्तराखंड के माइंस में फंसे हुए मजदूरों को याद दिलाते हुए कहा कि उनका कठिन परिश्रम सराहनीय था और उससे भी ज्यादा उन्होंने 17 दिनों तक माइंस के अंदर दबे पड़े थे और उनको निकलने वाला भी रैट माइनर्स मजदूर ही थे जो ईश्वर के रूप में उन्हें बचाने का पुनीत कार्य किये। विद्यार्थियों सहित उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से अपील की कि उन्हें अपने मजदूर वर्ग के लोगों का सम्मान और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिक स्तर पर करना चाहिए अगर उनका मन मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो वह कार्य भी मजबूत ढंग से करेंगे। अंत में उन्होंने मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह , दिग्विजय उपाध्याय एवं अमित रघुवंशी का आभार जताते हुए सभी शिक्षकगण तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले मेधावी विद्यार्थियों समेत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किए।

सम्मानित कर्मचारियों में विनय कुमार, वंदना, अनीता, सुमित्रा, राम जी, देवेंद्र नाथ राय, अनिल कुमार पांडे, अरविंद यादव, काशी, मोनू, विक्रम, ओम प्रकाश, वीरेंद्र, मंगल यादव, कौलेश्वर्, सत्येंद्र प्रसाद, बालकेश्वर घुरहु, रामाशीष, जोखन यादव, मजनू यादव सीसीए कोऑर्डिनेटर शिवांगी सिंह, श्रेया सिंह, भोली त्रिपाठी,अक्ष्यवार उपाध्याय प्रकाश सिंह,अवनीश राय, अभिमन्यु यादव, अंकिता निषाद इत्यादि उपस्थित थे।

About Post Author