हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में पुरातन छात्र मिलन समारोह सम्पन्न

Hartman Inter College Alumni Meet 2024:हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर में पुरातन छात्र मिलन समारोह सम्पन्न
गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रार्थना गीत, स्वागत नृत्य,गीत, नृत्य एवं एकांकी का शानदार प्रस्तुति किया गया।छात्र छात्राओं के द्वारा सभी पुरातन छात्र एवं अवकाश प्राप्त गुरूजनों का माल्यार्पण तिलक एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
विद्यालय परिवार के सौजन्य से सभी पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनिल मिश्रा प्रधानाचार्य,श्री भगवान सिंह,मिश्री सिंह यादव, लक्ष्मण राय, देवनाथ सिंह यादव, धर्मचंद राम,सी डी जान,अमेरिका से आये यज्ञेश राय, दुर्गेश सिंह यादव, कैप्टन प्रदीप राय के द्वारा सम्बोधित किया गया। पूर्व छात्रों के द्वारा छात्र छात्राओं से सीधे संवाद भी किया गया।
पूर्व छात्रों के द्वारा वर्तमान छात्र छात्राओं को सफलता का मंत्र दिया गया।इस अवसर पर दयाशंकर यादव, परशुराम चौहान,उदय कुमार प्रधानाचार्य, दिनेश कुमार पाठक, राजकुमार विन्द, श्रीराम, संतोष वर्मा,मनोज कुमार, अरविन्द भारती, स्वर्ण लता,सिस्टर हेलेन,गुड्डन चौबे, सिस्टर पूनम,सत्येन्द्र पाण्डेय,शुभनरायण यादव, महात्मा प्रसाद,अजीत कुमार, अरविन्द राय, आशीष कुमार समेत सभी शिक्षक,शिक्षिका छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
सभी के प्रति आभार प्रधानाचार्य उदय कुमार के द्वारा ब्यक्त किया गया।