श्री कामेश्वर धाम कारो का वार्षिकोत्सव

श्री कामेश्वर धाम कारो का वार्षिकोत्सव
बलिया जनपद के कारो में स्थित श्री कामेश्वर धाम का वार्षिकोत्सव वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी शनिवार 4 मई से वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी मंगलवार 14 मई तक मनाया जाएगा। इसके बारे में आयोजक रमाशंकर दास प्रबंधक श्री कामेश्वर धाम कारो ने बताया की 4 म ई से 13 म ई तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक रूद्राभिषेक एवं सायं 6 बजे से10 बजे तक कथा वाचक राम दयाल बापू अयोध्या धाम के द्वारा कथा का आयोजन किया जाएगा।14 मई को पूर्णाहुति,हवन भण्डारा व प्रसाद वितरण होगा। प्रबंधक रमाशंकर दास ने क्षेत्र के सभी शिव भक्त एवं सभी धर्मानुरागीयों को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।