पुस्तकीय ज्ञान को जीवन में उतारना वास्तविक शिक्षा है – फादर पी विक्टर

पुस्तकीय ज्ञान को जीवन में उतारना वास्तविक शिक्षा है – फादर पी विक्टर

सेंट जॉन्स स्कूल में अंग्रेजी व्याकरण विषय पर परियोजना का प्रस्तुतिकरण

सेंट जॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर,जौनपुर की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा 10 अ के छात्रों ने अंग्रेजी व्याकरण आधारित वाक्य संरचना पर परियोजना प्रस्तुत किया।इस सप्ताह प्रार्थना सभा में छात्रों ने अंग्रेजी के प्रमुख कवियों के जीवनवृत्त एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए।

 

पुस्तक से सीखे गए ज्ञान को जीवन में उतारना चाहिए।जीवन में उतारे बिना शिक्षा अधूरी रहेगी।फादर पी विक्टर ने अध्यापक-अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा देते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे व्यवहारिक ज्ञान एवं आध्यात्मिक ज्ञान में सामंजस्य बैठा सकें।आध्यामिक ज्ञान,नैतिक मूल्यों के बिना शिक्षा,शिक्षा के वास्तविक स्वरूप को प्रकाशित करने में समर्थन नहीं होगी।

About Post Author