लट्ठूडीह में नायरा पेट्रोल पम्प का भव्य शुभारंभ

लट्ठूडीह में नायरा पेट्रोल पम्प का भव्य शुभारंभ

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद चितबड़ागांव मार्ग पर लट्ठूडीह में रिब्राडींग के उपरान्त नायरा पेट्रोल पम्प मेसर्स रोशन फीलिंग स्टेशन का शुभारंभ नवरात्रि के अवसर पर पूजनोपरांत किया गया।

पूजन का कार्य आचार्य पंडित बब्बन तिवारी के द्वारा किया गया।पूजन में हर्ष राय एवं उनकी पत्नी डाक्टर प्रेरणा राय ने भाग लिया।

नायरा कंपनी के डीवीजन मैनेजर राजेश सिंह ने सतीश कुमार टी एस एम, अभिषेक कुमार टी एस एम,राहूल कुमार, इंजिनियर अरविन्द कुमार राय,राजेश राय पप्पू, हर्ष राय, हिमांशु राय की उपस्थिति में फीता काट कर पम्प का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्चात उन्होंने खुद गाड़ी को तेल देने का कार्य किया।इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में अरविन्द राय अभियंता,राजेश राय पप्पू, हर्ष राय एवं हिमांशु राय के द्वारा नायरा कंपनी के सभी लोगों का बुके अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

अपने संबोधन में डिवीजन मैनेजर राजेश सिंह ने उद्घाटन के अवसर पर शुभकामनाएं दी और सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस पेट्रोल पम्प पर आपको सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध होगी।

अपने संबोधन में इंजीनियर अरविन्द कुमार राय ने नायरा कंपनी के सभी अधिकारियों के प्रति एवं उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा की इस पम्प को जनपद स्तरीय पम्प के रूप में पहचान दिलाना है।इस पम्प पर आपको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।और आगे भी प्रयास चलता रहेगा।

संचालन का कार्य अमित कुमार राय कोआर्डिनेटर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अवधेश नारायण राय, ग्राम प्रधान लट्ठूडीह विद्यानंद राय,रजनीकांत राय,बिनोद राय गुड्डू,ब्रजभूषण राय चुन्ना, जनार्दन राय,रणजीत राय,नन्हे राय,दिनेश राय गुड्डू, पप्पू सिंह,जयवीर राय,टुनटुन राय, श्याम बहादुर राय, गुड्डू शर्मा,अक्षय कनौजिया,श्याम नारायण यादव,शुभ नारायण यादव,राजेश कुशवाहा,शंभू तिवारी,दिवाकर पाण्डेय,चुलबुल राय,शशांक राय,अनिल राय, रविन्द्र नाथ राय,मिंकू राय,चापू बाबा, धनंजय प्रधान, मुरली सिंह,बिश्राम यादव,

फैयाज अहमद प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर,, मोहम्मद अलीम प्रधान पति, नरसिंह यादव,अमलेश वर्मा,राम चन्द्र सिंह,बृजानन्द तिवारी, सुनील सिंह,प्रदीप सिंह, जयशंकर राय,प्रिंस राय, शारदानन्द तिवारी,मंगला यादव,शिव जी राय मैनेजर नायरा पेट्रोल पम्प लट्ठूडीह समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

About Post Author