अविघ्न कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने आल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा निकाल कर अपने कोचिंग का बढाया मान

अविघ्न कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने आल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा निकाल कर अपने कोचिंग का बढाया मान
गाजीपुर-कहते है न प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है।बस उन प्रतिभाओ को प्लेटफार्म की जरूरत होती है।कुछ ऐसा ही ग्रामीण क्षेत्रो में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओ की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य अविघ्न कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों ने अपनी मेहनत के बल पर कर दिखाया है।इस कोचिंग क्लासेज में पढ़ने वाले 6की संख्या में छात्र-छात्राओं ने आल इंडिया सैनिक स्कूल एवं यूपी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा निकाल कर अपने कोचिंग का नाम एवं अपने गांव घर का नाम रोशन किया है।
बताते चलें की यह अविघ्न कोचिंग क्लासेज जनपद के बाराचवर ब्लाक मुख्यालय के बगल मे चट्टी पर स्थित है।इस कोचिंग क्लासेज मे सैनिक स्कूल,नवोदय विद्यालय,सी एच एस,एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।पहले सत्र में ही इस कोचिंग क्लासेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अमन कुशवाहा,निवासी बाराचवर, आकाश कुशवाहा पुत्र धन्नंजय कुशवाहा निवासी बाराचवर,खुशी चौहान पुत्री शिवजी चौहान निवासी बाराचवर,कृष्णा यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी परानपुर इन सभी छात्र-छात्राओं ने आलईडिया सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा पास किया है।वहीं 9वीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए यू पी सैनिक स्कूल के लिए रिशिका यादव पुत्री संतोष यादव,निवासी मुसेपुर,तथा खुशी यादव पुत्री दयाशंकर यादव निवासी परानपुर ने प्रवेश परीक्षा पास किया है।
इस दौरान छात्र-छात्राओं से बात करने पर सभी ने अविघ्न कोचिंग क्लासेज के शिक्षक सूर्य प्रताप यादव के प्रति थैंक्यू बोला और कहा की सर ने जो हम लोगों को पढ़ाई का तरीका बताया वह सहज और सरल था।वहीं बच्चों के परिजनों ने बताया की हम लोगों को यकीन नहीं हो रहा था की एक वर्ष के अन्दर ही हम लोगों के बच्चे आल इंडिया स्तर और यूपी स्तर पर सैनिक स्कूल की 500 रूपया पर मंथ की फीस में प्रवेश परीक्षा निकाल लेंगे।
वहीं इसी पढ़ाई के लिए रसड़ा,बलिया,गाजीपुर,वाराणसी,लखनऊ,और दिल्ली मे फीस के नाम पर लाखों रूपया खर्च करना पड़ता है।इसके बावजूद भी बच्चे प्रवेश परीक्षा नहीं निकाल पाते हैं। सभी ने शिक्षक सूर्य प्रताप यादव को बधाई दिया है।