श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भदेसर बैरान में भव्य शुभारंभ

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भदेसर बैरान में भव्य शुभारंभ
डाक्टर सानंद सिंह ने किया व्यास पूजन
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के भदेसर बैरान स्थित मठिया परिवार के द्वारा ठाकुर जी एवं मां सिद्धिदात्री की असीम अनुकम्पा एवं गुरु जी के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 13 मार्च को किया गया। कथा वाचक श्री रामविलास पाण्डेय जी के मुखारविंद से ज्ञान भक्ति एवं वैराग्य की कथामृत रूपी श्रीमद्भागवत कथा का रसपान 20 मार्च तक कराया जाएगा।
13 मार्च को कलश यात्रा ज्ञान सरोवर भदेसर से कथा स्थल तक किया गया।मंडप प्रवेश पंचांग पूजन के पश्चात भागवत महात्म्य का वर्णन किया गया। व्यास पूजन जनपद के चर्चित शिक्षाविद् प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के द्वारा किया गया।
प्रथम दिवस पर कथा में भागवत जी के महात्म्य को समझाते हुए कथा ब्यास रामविलास पाण्डेय जी ने भागवत कथा को कल्प वृक्ष बताया। तथा इनके आश्रय से चारो पुरुषार्थ की सहजता से प्राप्ति तथा पितृ दोष तथा प्रेत दोष सम्बन्धी रोगों में इसे एक मात्र इलाज बताया।
इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन समस्त मठिया परिवार एवम पण्डित सीताराम तिवारी आई टी आई व एमएम पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में ठाकुर जी एवम मां सिद्धिदात्री श्रद्धेय गुरु जी श्री गोपाल जी त्रिपाठी,
आचार्य मनमोहन तिवारी,
अमितेश तिवारी प्रबन्धक पण्डित सीताराम तिवारी प्राइवेट आई टी आई भदेसर बैरान, कृष्णा यादव,राम जी गिरी समेत सभी परिजन,एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।