चेतना महोत्सव 2024 का आयोजन 17 मार्च रविवार को

चेतना महोत्सव 2024 का आयोजन 17 मार्च रविवार को
साहित्य संस्कृति समाज एवं राष्ट्र को समर्पित साहित्य चेतना समाज गाजीपुर का 39 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह चेतना महोत्सव 2024 का आयोजन 17 मार्च रविवार को 11 बजे से शहनाई पैलेस खजुरिया बंधवा, माउंट लिट्रा जी स्कूल के बगल में गाजीपुर में किया जाएगा।इस कार्यक्रम में गाजीपुर गौरव सम्मान से सरदार दर्शन सिंह को सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यती पीठाधीश्वर सिद्ध पीठ हथियाराम मठ जखनियां गाजीपुर एवं योगी आनंद जी महाराज संस्थापक गीता गुरूकुल फाउंडेशन मिशिगन अमेरिका की गरिमा मयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता, कुलपति जननायक चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय बलिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर गणेश कुमार पाठक लोकपाल जननायक चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय बलिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर विजयानंद अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्विक हिन्दी महासभा एवं समाज सेवी केदार जी अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम में गाजीपुर गौरव सम्मान, संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अतिथियों का उद्बोधन होगा।
साहित्य चेतना समाज परिवार के द्वारा जनपद में कार्ड वितरण कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।