प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन

प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के फिरोजपुर कला गांव में बाबा अनिरुद्ध के द्वारा निर्मित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार तथा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलशयात्रा फिरोजपुर कला से शुरू होकर भगन्दर बाबा के मंदिर से होते हुए गायत्री घाट गौसपुर तक निकाली गई। मुख्य यजमान राकेश कान्त राय,सौरभ उपाध्याय,मंगल उपाध्याय, डाक्टर बिजय शंकर, रवि शंकर राय, अरविन्द राय माला गुरू,बबुआ पाल के द्वारा बिधि विधान से कलश यात्रा निकाली गई।इस कलश यात्रा में पीत वस्त्र में महिलाएं सर पर कलश लेकर शामिल रही।कलश यात्रा में नागेश्वर राय, सूर्य कांत राय,समेत भारी संख्या में पुरूष एवं महिलाएं शामिल रहीं।