वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

गाज़ीपुर- राहुल जी महाराज मिर्जापुर पब्लिक स्कूल मिर्जापुर, भांवरकोल का सातवां वार्षिकोत्सव ससमारोह सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंडित राजीव उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय मौर्या द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक व प्रस्तुति दी जिसमें राम का राज्याभिषेक, पर्यावरण पर मोनो ड्रामा आदि प्रमुख रहे।

 

इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया‌। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों के कार्यक्रम को खूब सराहा एवं विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के ऊपर प्रकाश डाला।

 

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 अवनीश कुमार राय ने विद्यालय की प्रगति की आख्या प्रस्तुत की एवं भविष्य में नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय की अच्छी शिक्षा के साथ ही अच्छा संस्कार तथा कंप्यूटर पर आधारित शिक्षा प्रगति हेतु विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों ,अभिभावकों ,माताएं ,बहनों का आभार प्रकट किया।

About Post Author