संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है – फादर पी विक्टर

संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है – फादर पी विक्टर

सेंट जॉन्स स्कूल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया

 

सेंट जॉन्स स्कूल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।सर्वप्रथम सिद्दीकपुर के प्रथम नागरिक ग्राम प्रधान राम आसरे यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में झंडा फहराया।राष्ट्रगान के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने संविधान रक्षा की शपथ ली।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के प्रथम नागरिक राम आसरे यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीसी रामाश्रय यादव को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।

विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।देशभक्ति गीत पर छात्राओं के समूह नृत्य ने सबको भाव विभोर कर दिया।

स्कूल कैप्टन के नेतृत्व में स्पोर्ट्स कैप्टन एवं हाउस कैप्टन के देशभक्ति नारों से वातावरण गूँज उठा।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी और अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान हमने बनाया है अतः संविधान का सम्मान एवं संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा करना हमारा परम दायित्व है।

संविधान ने अमीर गरीब में कोई भेदभाव नहीं किया है,सबको आगे बढ़ने का समान अधिकार दिया है।जाति-धर्म,वेशभूषा, रहन-सहन आदि के आधार पर किसी के साथ संविधान की नजरों में कोई भेदभाव नहीं है।

हर नागरिक अपने संवैधानिक कर्त्तव्य एवं अधिकार के प्रति सजग रहे तो संविधान की रक्षा स्वत: ही हो जाएगी।इस अवसर पर प्राची शर्मा एवं अदित्री सिंह ने कुशल मंच संचालन किया।

About Post Author