देश का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के फिनाले वीक में पहुंचे रेवतीपुर के अभिषेक पाण्डेय

देश का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के फिनाले वीक में पहुंचे रेवतीपुर के अभिषेक पाण्डेय

गाजीपुर: ग़ाज़ीपुर के रेवतीपुर गांव के देव नारायण पांडेय पट्टी निवासी एवं हिन्दी धारावाहिक के अभिनेता एवं पंजाबी सिंगर अभिषेक पाण्डेय का जन्म पंजाब के फत्तेहगढ़ साहिब जनपद के मंडी गोविन्दगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा-दीक्षा पूरी तरह से पंजाब में ही प्राप्त की है। उनके पिताजी ने बताया कि वे समृद्धि से परिपूर्ण परिवार के साथ पंजाब में रहकर व्यापार करते हैं। उनकी पत्नी, संध्या पांडेय, एक समर्पित गृहणी हैं। मूल रूप से, वे रेवतीपुर के देव नारायण पांडेय पट्टी के निवासी हैं। पिताजी ने यह भी बताया कि उनमें पूरा भरोसा है कि उनका बेटा बिग बॉस सीजन-17 में सफल होगा। गाँववाले भी उम्मीद जताएं हैं कि उन्हें जरूर सफलता मिलेगी।

Bigg Boss 17 Finale Date and Time: बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा. शो का आखिरी एपिसोड संडे को कलर्स चैनल पर आएगा. शो का फिनाले एपिसोड रात को 9 बजे ऑनएयर होगा.

बिग बॉस 17′ का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है, और इससे पहले कंटेस्टेंट व फैंस की धड़कनें काफी तेज हैं हर कोई जानना चाहता हैं कि इस साल का विनर कौन होगा. बता दें बिग बॉस सीजन 17 को उसके 4 फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी मिल गए हैं, इन्होंने टॉर्चर टास्क जीकर फिनाले वीक में एंट्री पाई है. शो की बात करें तो शो के सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं.

बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा.

Bigg Boss 17 Finale Time| बिग बॉस 17 कहां देख पाएंगे ?

शो का आखिरी एपिसोड संडे को कलर्स चैनल पर आएगा. शो का फिनाले एपिसोड रात को 9 बजे ऑनएयर होगा.

बिग बॉस सीजन 17 को उसके 4 फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार पाण्डेय और अरुण मिल चुके हैं 

Bigg Boss 17 Finale Live Streaming Where To Watch| बिग बॉस 17 लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे ?

आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिनाले देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा पर रात 9 बजे लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे.

Bigg Boss 17 Finale: टॉप 4 फाइनलिस्ट ?

बिग बॉस सीजन 17 को उसके 4 फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी मिल गए हैं

About Post Author