शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 12 जनवरी को करीमुद्दीनपुर में

शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 12 जनवरी को करीमुद्दीनपुर में
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर स्थित जय मां कष्टहरणी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा एम आई डी एच के अधीन नेचुरली वेन्टीलेटेड पाली हाउस का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन 12 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे किया गया है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पंकज राय निदेशक जय मां कष्टहरणी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड करीमुद्दीनपुर के द्वारा क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।