बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हो – फादर पी विक्टर

बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हो – फादर पी विक्टर

 

सेंट जॉन्स परिवार ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया

 

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर विक्टर ने शीत लहर को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण की व्यवस्था की।इसके लिए बच्चों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया और खुले मन से दान भी दिया।इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों का एक समूह धर्मापुर स्थित धरिकार बस्ती का निरीक्षण किया एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे जो भी जरूरतमंद दिखे उन्हें बिना किसी भेदभाव के कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी आदतें हम बचपन में सीखते हैं वह संस्कार के रूप में जीवन पर्यंत हमारे अंदर रहती है।हम समाज के ही अंग हैं और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी बनती है।

हमारे अंदर समाज के प्रति इस जिम्मेदारी का अहसास बचपन से ही होना चाहिए।विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ से अच्छे संस्कार का बीजारोपण होता है।फादर ने विद्यार्थियों को शिक्षाओं पर अमल करने की सलाह दी और जरूरतमंदों के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बधाई दिया।

 

About Post Author