बिजय बहादुर राय के त्रयोदशाह में उमड़े लोग

बिजय बहादुर राय के त्रयोदशाह में उमड़े लोग
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हाटा निवासी बिजय बहादुर राय के तेरही में क्षेत्र के लोगों ने उपस्थित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
स्व0 बिजय बहादुर राय इफको निदेशक बिजय शंकर राय के अग्रज एवं मोहनपुरा इंटर कालेज गाजीपुर के प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ राय के पिता जी थे।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी इंजिनियर अरविन्द राय, ब्रजभूषण राय चुन्ना, रजनीकांत राय,पूर्व बिधायक विरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता बिरेन्द्र राय,एल जी मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा, बिनोद राय गुड्डू, कृष्ण कांत राय, नथुनी सिंह, सम्पूर्णानंद उपाध्याय, आनन्द कुमार त्रिपाठी, अविनाश प्रधान, गोपाल सिंह यादव, रामजी गिरी, ओंकार नाथ राय,प्रवीण पाण्डेय, पूर्णेन्दु राय,जेपी राय,राजेन्द्र राय,
नमोनारायण राय, सत्यदेव राय,उमेश चन्द्र राय, प्रशान्त राय,सोनू राय, समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर स्व0 बिजय बहादुर राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये।
सभी का स्वागत इफको निदेशक बिजय शंकर राय एवं रविन्द्र नाथ राय प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।