नव वर्ष के प्रथम दिवस पर कष्टहरणी धाम में उमड़े भक्त

नव वर्ष के प्रथम दिवस पर कष्टहरणी धाम में उमड़े भक्त

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर में नव वर्ष के प्रथम दिवस पर सुबह से देर शाम तक दर्शनार्थी यों का तांता लगा रहा।नव वर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्र के लोगों ने मां कष्टहरणी का दर्शन पूजन किया। पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा मां का अद्भुत श्रृंगार किया था।

 

मां कष्टहरणी धाम के सामने मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा था।चाट फुल्की गुब्बारा एवं खिलौने की दुकानें सजी थी।इस अवसर पर दिन भर दर्शन पूजन हवन का कार्यक्रम होता रहा।मां कष्टहरणी एच पी गैस करीमुद्दीनपुर के तरफ से पियुष राय के द्वारा सभी दर्शनार्थियों को नव वर्ष में कैलेंडर का वितरण कराया गया।पूरे दिन दर्शन पूजन कराने में पुजारी राजकुमार पाण्डेय के साथ किशुनदेव उपाध्याय एवं महेश्वर पाण्डेय सहयोग किये।

About Post Author