डा०सानन्द सिंह ने अक्षत वाहन को रामनामा ध्वज दिखा कर किया रवाना

डा०सानन्द सिंह ने अक्षत वाहन को रामनामा ध्वज दिखा कर किया रवाना
बाराचवर- पुजित अक्षत वितरण महासंपर्क अभियान के तहत सोमवार के दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. सानन्द सिंह ने बाराचवर ब्लाक मुख्यालय से अक्षत वाहन को रामनामा ध्वज के साथ जय श्रीराम के जय घोष के साथ विभिन्न गांवों के लिए रवाना किया।यह अक्षत वाहन बाराचवर,दिलशादपुर अजीजपुर,बाकी,असावर,नेवादा,उचाडीह ,आदि गांवों में पहुंचकर अक्षत का वितरण किया।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प. श्यामराज तिवारी,दयाशंकर तिवारी,प्रवीण राय खण्डकारवाह,शिवशंकर कमलापुरी,आशीष पटेल बजरंग दल,चंचल तिवारी दुर्गावाहिनी,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष यशवन्त सिंह,विकास राय,आदि मौजुद रहे।