समाजसेवी सुभानुल्लाह अंसारी व उनकी पत्नी राबिया बेगम की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

समाजसेवी सुभानुल्लाह अंसारी व उनकी पत्नी राबिया बेगम की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के पूर्व चेयरमैन प्रमुख समाजसेवी सुभानुल्लाह अंसारी व उनकी माता राबिया बेगम की पुण्यतिथि पर गुरुवार को को यूसुफपुर के काली बाग स्थित कब्रिस्तान में उनके कब्र पर फूलो की चादर चढाकर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

पुण्यतिथि पर सुबह में नगर सहित क्षेत्र की मस्जिदों, मदरसों व उनके आवास यूसुफपुर फाटक में कुरानख्वानी की गयी। इस मौके पर गरीब व असहाय को खाना खिलाकर कंबल वितरण किया गया। स्व. सुभानुल्लाह अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्‍ताओं ने कहा कि वह गंगा-जमुनी संस्कृति के प्रतीक थे।

 

 

 

उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में लगा दिया। मुसीबत में पड़े व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति-धर्म का हो, उसकी मदद करने से पीछे नहीं हटे।

सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, विधायक मन्नू अंसारी श्रद्धांजलि अर्पित कर दुआ मांगी।

About Post Author