गाजीपुर: जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी नही होने से आक्रोशित होकर सीआरओ से मिला गोंड महासभा का प्रतिनिधिमंडल

गाजीपुर: जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी नही होने से आक्रोशित होकर सीआरओ से मिला गोंड महासभा का प्रतिनिधिमंडल

गाजीपुर। अखिल भारतीय गोंड महासभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रामनिवाश गोड़ के नेतृत्‍व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक दिया। पत्रक में गोंड समाज के अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी नही होने के कारण लोगों में आक्रोश है। इस पर अपर मुख्‍य राजस्‍व अधिकारी ने तत्‍काल सभी तहसीलदारों को दूरभाष से निर्देश दिया कि गोंड समाज को तत्‍काल जाति प्रमाण पत्र निेर्गत किया जाये। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय उपाध्‍यक्ष सिपाही राम गोंड, जिलाध्‍यक्ष गिरिश राम गोंड, जिला महामंत्री बब्‍बन प्रसाद गोंड, जिला कोषाध्‍यक्ष अनिल कुमार गोंड, जिला उपाध्‍यक्ष उमेश गोंड व शोभनाथ गोंड आदि लोग उपस्थित थे।

About Post Author