झोपडी में आग लगने से पांच बकरियां जली मरीं, वहीं दो गायें गंभीर रूप से झुलसी

झोपडी में आग लगने से पांच बकरियां जली मरीं, वहीं दो गायें गंभीर रूप से झुलसी

 

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारण से हुई अगलगी की घटना में तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। वहीं इस घटना में दो गायें गंभीर रूप से झुलस गई, वहीं पांच बकरियां मौके पर ही जल मरी। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है क की शुक्रवार की सुबह लोहरपुरा गांव में निवासी चंचल यादव की रिहायसी झोपड़ी में अचानक पकड़ लिया। ग्रामीण जब तक कुछ समझते आग ने बगल की कन्हैया यादव की दो झोपड़ियों को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया ।

 

इस घटना में चंचल यादव की दो गायें गंभीर रूप से झुलस गई। जबकि कन्हैया यादव की रिहायासी झोपड़ी में बंधी पांच बकरियों मौके पर ही जल मरी। वही झोपड़ी में रखा घर गृहस्थी का अनाज बर्तन, बिस्तर, दो सायकिल आदि सामान जलकर स्वाहा हो गया । इस घटना से दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।

ग्रामीणों के प्रयास से आज पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर पशु-चिकित्साधिकारी डा0 सचिन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे एवं झुलसी गायों का इलाज किया। सूचना मिलने पर स्थानीय लेखपाल अंकित यादव मौके पर पहुंचकर अगलगी की क्षति का ब्यौरा तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दिया है। इस संबंध में सपा नेता वीरेंद्र यादव ने अगलगी की घटना में प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

About Post Author