ग्राम प्रधान बथोर मंजर हुसैन के घर पर पडोसी गांव के लोगों के द्वारा की गयी तोड फोड

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लोकप्रिय एवं अत्यंत ब्यवहार कुशल युवा ग्राम प्रधान बथोर मंजर हुसैन के घर पर शनिवार की शाम दर्जनों की संख्या में करीमुद्दीनपुर के लोगों के द्वारा जाकर जम कर तोड फोड की गयी है।कूलर.पंखा.टीबी.कुर्सी मेज.वेशिन समेत अन्य सामान को तोड दिया गया।अचानक इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया।एक पुरूष और एक महिला घायल भी हो गयी है।सी ओ मुहम्मदाबाद विनय गौतम.एस डी एम मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता.कोतवाल मुहम्मदाबाद अशेष नाथ सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार झा भी बथोर पहुंच कर मौके का निरिक्षण किये।ग्राम प्रधान मंजर हुसैन एवं ग्रामीणों से जानकारी लिए।प्रधान के आवास पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये हैं।ग्राम प्रधान मंजर हुसैन ने जानकारी दी की पडोसी गांव के कुछ लोग सुबह उनके दरवाजे पर आकर गाली दिये।शाम को दुबारा दर्जनों की संख्या में आये लोगों के द्वारा गाली और जान मारने की धमकी के साथ मेरे यहां जम कर तोड फोड की गयी।प्रधान मंजर हुसैन जुगनू के द्वारा कुछ नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों पर करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार झा ने कहा की इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कडी से कडी कारवाई की जायेगी।

About Post Author