*राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने पर मानवेन्द्र सिंह मानव का अभूतपूर्व स्वागत*

*राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने पर मानवेन्द्र सिंह मानव का अभूतपूर्व स्वागत*
असम के तेजपुर में आयोजित भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में मानवेन्द्र सिंह मानव को युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह के अनुमोदन पर केन्द्रीय संयोजक हेमेन्द्र तोमर द्वारा घोषणा की गई। अधिवेशन में तिब्बत की संपूर्ण आजादी, चीन द्वारा अधिकृत भारत की चालीस हजार वर्ग किलोमीटर की भूमि को वापस लेने और आदिदेव भगवान शंकर के मूल स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया गया।
अधिवेशन में तिब्बत के निर्वासित सरकार के सांसदों समेत तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रतिनिधि व भारत तिब्बत समन्वय संघ के देश भर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने के बाद मानवेन्द्र सिंह मानव के प्रथम आगमन पर दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
स्वागत कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन दिनेश प्रधान, डा. शिवप्रताप सिंह, सभासद सुरेन्द्र गुप्ता, कृष्णमोहन जायसवाल, दीपक गुप्ता, सुधीर मौर्य, नमन प्रताप, अरुण राय, राजकुमार यादव, नीरज सिंह, मुकेश मौर्य, जितेंद्र प्रसाद, अमोघ प्रताप, सूरज प्रकाश समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।