लूर्द्स कान्वेंट में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

लूर्द्स कान्वेंट में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

गाजीपुर जनपद के लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कॉलेज में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राए व जनपद के विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

 

प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत कर तथा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के साथ ही इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता एवं सृजनता का विकास होता है साथ ही इससे नवाचार एवं कौशल विकास को भी बल मिलता है।

अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी महोदया ने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं छात्राओं के जनपद में होने वाले विभिन्न शिक्षणेतर कार्यों में सहभाग हेतु बधाई दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन की घोषणा की तथा परिभ्रमण कर छात्राओं द्वारा लगाये गये स्टालों पर जाकर उनके द्वारा निर्मित विभिन्न कलाकृतियों एवं मॉडलों की भरपूर प्रशंसा की।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राएं, ईसाई धर्म प्रान्त के फादर्स एवं सिस्टर्स, कान्वेन्ट स्कूल की छात्राओं के अभिभावक, विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

About Post Author