बीपीएड में प्रवेश का सुनहरा मौका-प्रोफेसर डा०सानंद सिंह

बीपीएड में प्रवेश का सुनहरा मौका-प्रोफेसर डा०सानंद सिंह

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में, बीपीएड की काउंसलिंग फिजिकल एजुकेशन में स्नातक डिग्री के लिए प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है ।
दिनांक 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में जौनपुर सीधे काउंसलिंग में पहुंच करके, आप भाग ले सकते हैं ।
( ब्लॉक बाराचवर ) में स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम गाजीपुर जिले का सबसे सुंदर और सर्वोच्च महाविद्यालय है ।।
जहां बीपीएड की शिक्षा के सारे प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया के प्रबंधक प्रोफेसर डा0 सानंद सिंह ने कहा की
कृपया अपना प्रवेश तत्काल कर ले। शारीरिक शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षा विभाग और खेल मंत्रालय के द्वारा आयोजित होने वाली देश और प्रदेश की सभी नौकरियां के लिए बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन बीपीएड की योग्यता रखी गई है ।

 

 


जिसके लिए हमारे संस्थान में 50 सीटों पर प्रवेश हो रहा है । कृपया समय से प्रवेश करके गेम टीचर खेल मंत्रालय के विभिन्न पदों पर और शारीरिक शिक्षा के अंतर्गत प्राइमरी से लेकर डिग्री कॉलेज में जाने का अपना रास्ता चुन सकते हैं ।
आप सभी का बीपीएड के एडमिशन में स्वागत है ।
किसी भी समस्या के निदान के लिए 7704905303 और 9415 889988 के साथ ही 77049053 02 नंबर पर तत्काल संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा ले।

About Post Author