Karimuddinpur Elite Mart Opening: सांसद नीरज शेखर करेंगे एलीट मार्ट का उद्घाटन

Karimuddinpur Elite Mart Opening: सांसद नीरज शेखर करेंगे एलीट मार्ट का उद्घाटन

करीमुद्दीनपुर बस स्टैंड पर स्थित एलीट मार्ट का उद्घाटन 20 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे होगा। यह मार्ट स्व उपेन्द्र नाथ राय की स्मृति में बनाया गया है , यह मार्ट लोगों की जरुरत के हिसाब से ग्रोसरी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स को खरीदने की सुविधा एक ही छत के नीचे प्रदान करेगा ,जिससे की ग्राहकों की भागदौड़ कम होगी।

इस मार्ट का उद्घाटन राज्य सभा सांसद नीरज शेखर के कर कमलों द्वारा होना है ।इस मार्ट के खुल जाने से आस पास के कई गांव के लोगों को एक बेहतर विकल्प मिलेगा जिससे उनके समय की बचत होगी एवं मार्ट का अनुभव भी होगा ।

About Post Author