सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया, अलावलपुर जहुराबाद बरेसर तिराहीपुर मार्ग का शिलान्यास
1 min readसांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया, अलावलपुर जहुराबाद बरेसर तिराहीपुर मार्ग का शिलान्यास
गाजीपुर जनपद के जहुराबाद विधानसभा के अंतर्गत दैनिय स्थिति में रोड जो पिछले कई सालों से बदहाल अवस्था में था, पता नहीं की रोड में गड्ढा या गड्ढे में रोड आज अलावलपुर जहुराबाद बरेसर तिराहीपुर मार्ग की रोड का चौडी करण व सुंदरीकरण के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ ,जिसमें मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह मस्त , बलिया सांसद ,जिन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए बताया कि इस रोड की स्थिति को सुधारने के लिए हमने लगातार प्रयास किया ,लेकिन बजट के अभाव से यह रोड बन नहीं पा रही थी, लेकिन कमियों को दूर करते हुए इस रोड के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण को स्वीकृत कराकर इस रोड का निर्माण किया जाएगा,व अनुमानित 6 महीने में इस रोड को पूर्ण रूप से तैयार कर जनता की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा
, अपने सम्बोधन में उन्होंने आसपास में हो रही नवनिर्मित सड़कों के निर्माण के बारे में भी बताया वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सड़कों की गुणवत्ता पर किसी भी तरीके से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है ।जीरो टॉलरेंस के तहत सभी रोड उत्तम गुणवत्ता पूर्वक बनाई जा रही है, वहीं गांव में किसानों के लिए दूध व्यवसाय को बताते हुए कहा कि गांव के किसान दो गाय बैंक से लोन लेकर अपना दूध व्यवसाय शुरू करें ताकि उन्हें रोजगार के साथ-सा दूध भी मिलेगा, व किसान मोटे अनाज की खेती करें जिससे उनकी आमदनी में लगातार इजाफा होगा व किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे दूर करने में पूरा सहयोग किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कालीचरण राजभर पूर्व विधायक जहुराबाद, विधानसभा क्षेत्र ने कार्यक्रम को लेकर अपना विचार व्यक्त किया व बाराचवर ब्लॉक प्रमुख बृजेंद्र सिंह ने इस रोड के निर्माण व सुंदरीकरण पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में मनोज गुप्ता ब्लॉक प्रमुख कासिमाबाद, धर्मेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मरदह, नरेंद्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, वासुदेव पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता, राजकुमार सिंह झाबर जिला पंचायत सदस्य, श्रीनिवास सिंह, कृष्णानंद राय, जेपी पांडे प्रबंधक श्री रामचरित पांडे बरेसर, नंदा राजभर, विवेकानंद पांडे, नथुनी सिंह, अभिषेक सिंह मिंटू पूर्व प्रधान, राधेश्याम सिंह कुशवाहा,
दिनानाथ ठाकुर, विजय शंकर राय, धर्मेंद्र राय, मनोज सिंह, रामकरण बिन्द, विपिन बिहारी सिंह टुनटुन, देवेन्द्र सिंह देवा, हिमांशु राय प्रबन्धक जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह, संपूर्णानंद उपाध्याय, दीपक उपाध्याय प्रधान प्रतिनिधि, आशुतोष सिंह दीपक भाजपा नेता एवं हजारों लोग मौजूद थे।