अंकित राय ने मां कष्टहरणी धाम में भेंट किया 8 पंखा

अंकित राय ने मां कष्टहरणी धाम में भेंट किया 8 पंखा
अपने दादा स्व0गुप्तेश्वर राय की स्मृति में
स्व0 गुप्तेश्वर राय निवासी अठहठआ के पुण्य स्मृति में उनके पौत्र अंकित राय के द्वारा मां कष्ट हरणी धाम में आठ पंखा भेंट किया गया। पूर्व में भी अंकित राय के द्वारा मां कष्टहरणी के गर्भ गृह में एसी लगवाया गया था। अंकित राय जब सपरिवार मां के दर्शन करने आये तो उनको मां के गर्भ गृह में गर्मी का एहसास हुआ। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार बिकास राय से इस बारे में विचार विमर्श करने के बाद एसी लगाने का निर्णय लिया।सप्ताह के अंदर मुहम्मदाबाद से मैकेनिक आया और मां के गर्भ गृह में एसी लगा दिया था।इस बार भी अंकित राय को मंदिर के धर्मशाला में श्रद्धालु भक्तों को गर्मी से राहत के लिए पंखे पर्याप्त नहीं दिखे। शुक्रवार को उन्होंने मंदिर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय को 8 पंखा भेंट किया।यह पंखे नवरात्र से पहले निर्धारित जगह पर लगा दिए गए।