शनिवार को सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में पैरंट टीचर मीटिंग का आयोजन

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरशिया, गाजीपुर में कल दिनांक 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को पैरंट टीचर मीटिंग का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा सितंबर माह में संपन्न हुई जिसका परिणाम 7 अक्टूबर को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । पैरंट टीचर मीटिंग प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक चलेगा। पैरंट टीचर मीटिंग के दौरान अभिभावकों को उनके पाल्यों का टेस्ट एवं अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम प्रस्तुत किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय का कुल अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम 94.15% प्रतिशत है जिसमें कक्षा यूकेजी ए, कक्षा 2 ए, कक्षा 3 ए तथा कक्षा 4 ए ने अपना परिणाम 100 प्रतिशत प्राप्त करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किए। कक्षा 4 बी ने 97.67% परिणाम प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान तथा एल के जी -ए 97.62 प्रतिशत हासिल कर पूरे विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहा ।प्रधानाचार्य ने सभी कक्षा के टॉपर्स तथा उनके कक्षा अध्यापकों को बधाई देते हुए वार्षिक परीक्षा में इससे भी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दिए। इसी क्रम में उन्होंने उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक अक्षय उपाध्याय, अवनीश कुमार राय तथा अमित कुमार सिंह को कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हुए परिणाम को निश्चित समय सीमा में घोषित करने के लिए सराहना की। अंत में उन्होंने विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह के प्रति भी आभार जताया जो खुले वातावरण में कार्य करने , विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा हर निर्णय में अपनी सहमति प्रदान करने मे विद्यालय एडमिनिस्ट्रेशन के साथ रहते हैं ।