सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर की उपलब्धि पर डॉ0 सानन्द सिंह ने दी बधाई

सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर की उपलब्धि पर डॉक्टर सानन्द सिंह ने बधाई दी है।उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र ने पूरे कालेज को गौरवांन्वित किया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाली परेड के लिए, “राष्ट्रीय सेवा योजना” के स्वयंसेवकों की प्रतियोगिता विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी l इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों में से,’पूर्व गणतंत्र दिवस परेड’ आगरा शिविर के लिए सत्यदेव डिग्री कॉलेज के होनहार छात्र विकास गौरव का चयन हुआ है l विकास ने महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने बधाई देते हुए अगले पड़ाव को भी सफलतापूर्वक पार करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

About Post Author