राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर का गर्मजोशी से माल्यार्पण कर लोगो ने किया स्वागत

राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर का गर्मजोशी से माल्यार्पण कर लोगो ने किया स्वागत
गाजीपुर–जनपद के कासिमाबाद विकास खण्ड के डाही गांव के बजरंग इंटरलॉकिंग उद्मोग के परिसर मे रविवार की देर शाम जनचौपाल का आयोजन हुआ। जनचौपाल के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर रहे लोगो ने नीरज शेखर का माल्यार्पण कर गर्म जोशी से स्वागत अभिनन्दन किया गया। जनचौपाल मे लोगो द्वारा जनहित से सम्बंधित समस्याओं को मौखिक तथा लिखित रूप से अवगत कराया गया।इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा की इस गांव से लगाव मेरा बहुत पुराना है गांव के लोगो से आज जो सम्मान मिला है उसके लिए ताउम्र ऋणी रहूगा।जनचौपाल के दौरान लोगो द्वारा जो जनहित की समस्यो को मेरे संज्ञान मे लाया गया है उसको मै वादा करता हूं की प्राथमिकता के तौर पर कराऊगां।
इस दौरान कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता,पुर्व ब्लाक प्रतिनिधि बाराचवर कौशल सिंह,पुर्व जिलापंचायत सदस्य अनुराग सिंह,जिलापंचायत सदस्य परवेज अख्तर,ग्रामप्रधान श्यामनारायण सिंह,डाही गांव के ग्रामप्रधान गब्बर सिंह,ग्रामप्रधान विजय जायसवाल,ग्रामप्रधान जवाहर राजभर,ग्रामप्रधान रामकृत राजभर,सत्यप्रकाश उर्फ पप्पू सिंह,सत्यप्रकाश मास्टर,प्रेम सिंह, राकेश सिंह,शिवकुमार शर्मा,इन्द्रप्रताप सिंह,कैलाश राम कमलापुरी,सरयू सिंह,सुरेन्द्र राजभर,श्रीप्रकाश राय,बब्बन सिंह राजू सिंह,प्रधानाचार्य अमरनाथ यादव,सत्यदेव सिंह,अगंद यादव,जेपी यादव,सुबाष यादव,अशोक यादव,रामाशीष यादव,आदि समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सपा नेता स्वामीनाथ सिंह ने कहा की अगर आपको पार्टी अगले होने वाले लोकसभा चुनाव मे प्रत्याशी बनाती है तो पुरा गांव सहित ईलाका आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगा तथा भारी मतो से विजयी बनाकर लोकसभा मे भेजने का कार्य करेगा।कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया।अंत मे राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने उमेश सिंह द्वारा बनवाई गयी बाटी चोखा खाया तथा बाटी चोखा की खुब सराहना की।