दिवंगत शिक्षक नेता विनोद सिंह को शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि

माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता विनोद सिंह के निधन पर एएमएच इंटर कॉलेज गाजीपुर में रविवार को शोक सभा आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जाने से शिक्षा जगत व शिक्षकों के हित की चिंता करने वाला अभूतपूर्व व्यक्ति हमसे जुदा हो गया। शिक्षक साथियों ने कहा कि शिक्षा जगत व शिक्षकों के हित के लिए उठाए गए कदमों के लिए वे हमेशा जीवंत बने रहेंगे। मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में शिक्षक संघ के रामानुज सिंह, चौधरी दिनेश चन्द्र राय, रामवतार यादव, ओमप्रकाश यादव, सौरभ पाण्डेय, शिवकुमार सिंह, रियाज अहमद, विजय शंकर राय, अमित राय, रत्नेश राय, अरविन्द नाथ राय, श्रीकांत राय, कमरुद्दीन, अनन्त सिंह, तुंगनाथ पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र दूबे, रविन्द्र नाथ तिवारी, राकेश मिश्रा, शैलेन्द्र यादव, संतोष पाण्डेय, ओमनारायण राय, विपिन पांडेय, प्रमोद कुमार उपाध्याय, कैलाश यादव, उदयराज, आशुतोष पांडेय, पुष्कल तिवारी, राजेश सिंह, अहद खां, चन्द्रिका चौबे, सूर्यप्रकाश राय, रत्नाकर यादव, ओमप्रकाश सिंह, सत्येन्द्र पाण्डेय, आजाद यादव, शशिकान्त सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन-राणाप्रताप सिंह ने किया।