हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में मना शिक्षक/ मदर टेरेसा दिवस
हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में मना शिक्षक/ मदर टेरेसा दिवस
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में शिक्षक दिवस एवं मदर तेरेसा दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर डेविड प्रबन्धक हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रार्थना नृत्य, सामूहिक गीत, भाषण, नाटक की शानदार प्रस्तुति छात्र छात्राओं के द्वारा की गई। कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर प्रकाश तिग्गा,एवं फादर आरोग्या दास के साथ शाखा प्रबंधक परसा बैंक आफ बड़ौदा पीयूष कान्त कुशवाहा भी उपस्थित रहे।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य उदय कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का बुके, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।शाखा प्रबंधक पियूष कान्त कुशवाहा के द्वारा सभी शिक्षक गण के लिए उपहार भेंट किया गया।अपने आशीर्वचन में फादर डेविड के द्वारा बिस्तार से डाक्टर राधाकृष्णन एवं मदर टेरेसा के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने एक छात्र एवं एक शिक्षिका को पुरस्कृत भी किया।आपने कहा की मैं आगे भी आपके कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगा।आपके द्वारा सभी शिक्षक एवं स्टाफ को उपहार भेंट किया गया।
विद्यालय के कर्मचारी निर्मल राम को सेवा निवृत्त होने पर सम्मानित करके बिदाई दी गई।
विद्यालय के छात्र ओंकार यादव को बाडी बिल्डर में वाराणसी में छठा स्थान प्राप्त करने एवं सूरज चौहान को उनके विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रबन्धक फादर डेविड की उपस्थिति में सभी कक्षाओं में छात्र छात्राओं ने केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया।
इस मौके पर दिनेश पाठक, राजेश कुशवाहा,शुभनारायण यादव,मीरा वर्मा, अरविन्द भारती, महात्मा प्रसाद, सन्तोष वर्मा, अरविन्द राय, सत्येन्द्र पाण्डेय, अमिताभ कुमार,मुंशफ अली, आशीष सिंह, विरेन्द्र यादव, मंजीत कुमार, सिस्टर हेलेन एक्का,स्वर्ण लता, रिजवाना परवीन,गीता, सिस्टर पूनम,गुड्डन समेत सभी शिक्षक,शिक्षिका कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।