एम एल सी प्रतिनिधि पप्पू सिंह की मां स्व०पन्ना देवी का ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम रविवार को
जनपद के कोने कोने से हर दल पार्टी के लोग इस समय सेमउर पहुंच रहे है

श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं ब्रह्मभोज की तैयारियां अपने अंतिम चरण में
गाजीपुर जनपद के ग्राम सेमउर.जहूराबाद निवासी बृजेश सिंह पप्पू एम एल सी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि की मां पन्ना देवी का निधन 27 अक्टूबर सोमवार को हो गया था।उनका अंतिम संस्कार सुल्तान पुर स्थित गंगा तट पर सम्पन्न किया गया।उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।बुधवार से लोगों के सेमउर स्थित उनके आवास पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया।प्रति दिन लोग दरवाजे पर पहुंच कर पप्पू सिंह से मिल कर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते है।
बृजेश सिंह पप्पू ने बताया की ब्रह्म भोज एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी अपने अंतिम चरण में चल रही है।सभी इष्ट मित्रों शुभचिंतकों को कार्ड भेजने का कार्य अंतिम चरण में है।इसके लिए ढेर सारे लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है।पप्पू सिंह ने बताया की 8 नवम्बर रविवार को दोपहर से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा।@विकास राय