गाजीपुर,भुडकुडा: ठग प्रदीप कुमार गिरफ्तार

गाजीपुर,भुडकुडा: ठग प्रदीप कुमार गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19/08/2023 को उ0नि0 मंन्शा राम गुप्ता मय हमराह के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 143/22 धारा 41,411,413,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ लालू कुमार पुत्र सेचन निवासी ग्राम कादर (चकमरियम) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दिया गया तो अभियुक्त अपने घर के बाहर मौजूद मिला । बाद करने तस्दीक व कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ लालू कुमार को समय करीब 08.10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही थाना नोनहरा पुलिस द्वारा की जा रही है ।