अन्ततः मुख्तार के ‘गजल’ पर चला प्रशासन का बुलडोजर

गाजीपुर। आखिरकार मुख्तार अंसारी के गजल होटल पर प्रशासन का बुलडोजर चल ही पड़ा। रविवार की सुबह जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण शुरू किया। मालूम हो कि इससे पहले शनिवार की शाम जिलाधिकारी की अगुवाई वाली बोर्ड ने होटल मालिकान की अपील को खारिज कर दिया था। जिसके बाद से ही ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। देर शाम होटल के इर्द-गिर्द भारी पुलिस फोर्स जमा हो गई और ध्वस्तीकरण हेतु सीमांकन शुरू कर दिया गया था। आज सुबह जेसीबी मशीनों द्वारा गजल होटल बिल्डिंग के अवैध निर्माण को ढहाया जाने लगा। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि बीते आठ अक्टूबर को सदर एसडीएम प्रभास कुमार ने होटल के भूतल के कुछ हिस्से और ऊपरी तल के पूरे हिस्से को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। एसडीएम की नोटिस पर होटेल मालिकान पक्ष हाईकोर्ट गया था। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को डीएम के समक्ष अपील करने का निर्देश दिया था। जिसे बीती शाम निरस्त कर दिया गया।

About Post Author