बलिया के अतुल कुमार राय को उनके उपन्यास ‘चांदपुर की चंदा’ को युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार,पूरे जिले में हर्ष का माहौल

बलिया के अतुल कुमार राय को उनके उपन्यास ‘चांदपुर की चंदा’ को युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार,पूरे जिले में हर्ष का माहौल

बलिया: साहित्य अकादमी ने वर्ष 2023 के लिए युवा और बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश से युवा पुरस्कार के लिए अतुल कुमार राय और बाल साहित्य के लिए सूर्यनाथ सिंह को नाम की घोषणा की गई है.

हिंदी के लिए युवा पुरस्कार अतुल कुमार राय के उपन्यास ‘चाँदपुर की चंदा’ को चुना गया है. वही, हिंदी में बाल साहित्य के लिए सूर्यनाथ सिंह की पुस्तक ‘कौतुक ऐप’ का चयन किया गया है.

 

बलिया जिले के दुबहर ब्लाक के भुइली निवासी अतुल कुमार राय ने बीएचयू से संगीत की शिक्षा ली है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लिखते-लिखते युवा लेखक अतुल ने कब संगीत से साहित्य का रुख कर लिया, खुद उन्हें भी नहीं पता. अब उनकी साहित्यिक लेखन क्षमता पर मुहर भी लग गई है. इस वर्ष के युवा साहित्य अकादमी पुरस्कारों के लिए हिन्दी की श्रेणी में अतुल कुमार राय के उपन्यास चांदपुर की चंदा को चयनित किया गया है. साहित्य में गहरी रुचि अतुल को खींचकर मुंबई ले गई. जहां वे फिलहाल फिल्मों में संवाद लेखन कर रहे हैं.

वहीं, साहित्य अकादमी ने हिंदी भाषा में बाल साहित्य पुरस्कार 2023 के लिए वरिष्ठ लेखक सूर्यनाथ सिंह की पुस्तक ‘कौतुक ऐप’ का चयन किया है. ‘कौतुक ऐप’ बाल कहानी संग्रह है और इसे नेशनल बुक ट्रस्ट ने प्रकाशित किया है. सूर्यनाथ सिंह पत्रकार और लेखक हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से तालीम हासिल की है.

 

Balliakibaat