गाजीपुर:गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगा सेवा समिति के तत्‍वावधान में शेरपुर गंगा घाट पर हुआ भव्‍य आरती का आयोजन

1 min read

गाजीपुर:गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगा सेवा समिति के तत्‍वावधान में शेरपुर गंगा घाट पर हुआ भव्‍य आरती का आयोजन

गाजीपुर। गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर क्षेत्र के शेरपुर गंगा घाट पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। गंगा सेवा समिति द्वारा यह कार्य संपन्न कराया गया। आज के दिन ही मां गंगा का धरती पर आगमन हुआ था। इस वजह से सुबह से ही घाट पर स्नान-दान करने वालों की भीड़ देखी गई। शाम में जब सुंदर कांड और भजन कीर्तन व संगीतमय आरती शुरू हुई तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। जिसमें पधारे प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू व थानाध्यक्ष सतेंद्र राय के द्वारा गंगा पूजन कर गंगा आरती का प्रारंभ किया गया। गंगा आरती के इस पावन आयोजन में गाव के कई समाजसेवी एवं धार्मिक आस्था से जुड़े रहने वाले पुरुष महिला उपस्थित दिखे। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने कहा कि यह गंगा मां की भव्यता और दिव्यता का प्रतीक गंगा आरती है। यह गंगा घाट हमारे गाव की सांस्कृतिक धरोहर है। इस अवसर पर शिक्षक बाला जी राय , मलखान राय, आशुतोष राय, शाश्वत शंकर उपाध्याय शिवा राय, बब्बू राय, मैनेजर राय, राजेश गुप्ता, दीपू राय , ज्ञानेंद्र राय पहलवान, ओमप्रकाश राय, प्रधान यादव, बबलू राय, रामजी मिश्रा , निहालु उपाध्याय, भोलू उपाध्याय, मदन दुबे ,राजकुमार सिंह, अम्बुज , चिंटू , जेपी, मनीष राय,गौरी शंकर ,मोनू चौधरी, मन्नन राय आदि लोग शामिल रहे।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!