लोक कल्याणार्थ डीएम आर्यका अखौरी ने टेका मत्था मांगा आशीर्वाद
1 min read
लोक कल्याणार्थ डीएम आर्यका अखौरी ने टेका मत्था मांगा आशीर्वाद
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील परिसर स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर पर लोक कल्याणार्थ सुंदर काण्ड संग विशाल भंडारे का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिले की लोकप्रिय जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मां मनोकामना देवी के समक्ष घुटने टेक आशीर्वाद मांगा । ईश्वर के समक्ष जिलाधिकारी गाजीपुर का समर्पण देख उपस्थित लोग उनके कायल हो गए। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंदिर में घूमकर घूमकर अन्य देवी प्रतिमा के समक्ष भी अपना मत्था टेका। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में ही उपजिलाधिकारी भारत भार्गव क्षेत्राधिकारी हितेंद्र सुलह अधिकारी आलोक कुमार राय,थाना प्रभारी घनानंद त्रिपाठी, नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव आदि के साथ हवन पूजन कर पूजा की पूर्णाहुति की ।
इस भव्य कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह एसडीएम जमानिया डॉक्टर हर्षिता तिवारी एसडीएम जखनिया आशुतोष श्रीवास्तव एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा एसडीएम कासिमाबाद अश्वनी पांडेय एसडीएम सेवराई राजेश चौरसिया अपर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर यादव सहित जनपद के समस्त तहसीलदार नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव जितेंद्र राम विश्राम यादव अधिवक्तागण व पत्रकार बंधु सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर पूजन अर्चन के उपरांत देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करते रहे लोगो ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। वही पूर्व उपजिलाधिकारी डाक्टर हर्षिता तिवारी जी के प्रशंसक भी उनके इंतजार में देर शाम तक खड़े रहे लोगों ने उन्हें अपनी समस्या बताई और वह भी अपने अंदाज में उसका निराकरण।आगंतुकों के प्रति उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने आभार जताया ।