पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामिया गैंगस्टर रवि बिंद गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामिया गैंगस्टर रवि बिंद गिरफ्तार

 

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भांवरकोल व स्वाट टीम द्वारा पातालगंगा चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की संयुक्त चेकिंग की जा रही थी कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की दो बदमाश पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ से आ रहे हैं और पातालगंगा पर किसी व्यापारी को लूटने वाले हैं मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके सघनता से चेकिंग की जा रही थी

तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए भावरकोल की तरफ भागने का प्रयास किए उक्त बदमाशों का पीछा किया गया तो मिर्जाबाद बाजार में मौजूद थाना स्थानीय की द्वितीय मोबाइल टीम द्वारा तेतरिया मोड पर उक्त बदमाशों की घेराबंदी की गई जिससे उक्त बदमाश माचा रोड की तरफ गाड़ी मोड़ कर भागने लगे कि कुछ ही दूर पर आगे नहर पट्टी पर गाड़ी फिसल गई और दोनों बदमाश अपने को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग करने लगे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिससे एक बदमाश गोली से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर सोनू बिंद पुत्र नंदू बिंद निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर फरार हो गया घायल बदमाश रवि बिंद पुत्र सिंहासन बिंद निवासी ग्राम चकिया गाजीपुर को दवा इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया गया।

घायल बदमाश के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व 05 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर की मिली। दोनों बदमाशों पर पूर्व से ही गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत थाना भांवरकोल से 25- 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है।

About Post Author