सांसद अफजाल अंसारी-विधायक मन्नु अंसारी ने पढ़ी ईद की नमाज:देश में अमन, शांति, भाईचारा और खुशहाली की मांगी दुआ, गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

सांसद अफजाल अंसारी-विधायक मन्नु अंसारी ने पढ़ी ईद की नमाज:देश में अमन, शांति, भाईचारा और खुशहाली की मांगी दुआ, गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
देशभर में शनिवार को धूमधाम के साथ ईद का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर जगह जगह ईदगाह और मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के साथ ही अमन चैन की दुआ मांगी। इन सब के बीच गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने भी मुहम्मदाबाद की ईदगाह मस्जिद में अपने परिजन के साथ ईद की नमाज अदा की।
शुक्रवार को इबादत और पाकीजगी वाले रमजान के 29 रोजे पूरे हुए। शाम को लोगों ने बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार किया। ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का खास और बड़ा त्योहार माना जाता है।