संशय ही विनाश का कारण होता है-फलाहारी बाबा

संशय ही विनाश का कारण होता है-फलाहारी बाबा

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के निमित्त डिहवां में ध्वज स्थापित

गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद क्षेत्र के डिहवां में अयोध्या से पधारे श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री शिव राम दास जी फलाहारी बाबा ने अपने मुखारविंद से राम कथा रूपी अमृत का रसपान कराते हुए उपस्थित श्रोताओं से कहा की
कथा में और मंदिर में बुद्धि और अहंकार का बुट उतार कर जाना चाहिए।कथा में श्रद्धा और विश्वास की चादर ओढ़ कर बैठना चाहिए। तर्क रूपी बाण ब्रह्म का भेदन नहीं करता है।

संत ग्रंथ और भगवान मानने का चीज है। एक व्यक्ति मानकर भगवान को जानता है दूसरा जानकर भगवान को मानता है जैसे स्विच ऑफ करते ही बल्ब बुझ जाता है लेकिन पंखा का स्विच ऑफ होने के बाद भी कई चक्कर घूमकर तब पंखा रुकता है। हृदय प्रधान व्यक्ति को भगवान पर विश्वास होता है और बुद्धि प्रधान व्यक्ति को विवेक का प्रयोग करना पड़ता है।यदि विवेक विचार पूर्ण ना तो अंजाम गलत भी आ सकता है। विश्वास एक जगह बैठता है लेकिन संशय को भटकना पड़ता है निर्मल बुद्धि भगवान पूर्ण होती है और मलिन बुद्धि अभिमान पूर्ण होती है भगवान शंकर राम को ब्रह्म मान कर बैठ गए लेकिन सती राम पर संसय करके भटकने लगी। सती ब्रह्म राम की परीक्षा लेने गई तो परीक्षा देना पड़ गया। और अंततोगत्वा जलकर मरना पड़ा गीता में भगवान कृष्ण कहते हैं कि संशय ही विनाश का कारण होता है।

कथा स्थल पर लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का ध्वज स्थापना कर श्री राम कथा फलाहारी बाबा के मुख से डिहवां में प्रारंभ हो गई है।कथा का समय संध्या 7:00 से 9:00 तक है।

फलाहारी बाबा ने बताया की डिहवां बासुदेव पुर में 4 म ई को धर्म मंच का उद्घाटन रात्रि 8 बजे एवं वृंदावन के कलाकारों के द्वारा रासलीला का अभिमंचन।कलश यात्रा 5 मई दिन बुधवार को।

 


प्रातः 8 से 11 तक वैदिक ब्राह्मण द्वारा पूजन। दोपहर 12 से 3 बजे तक रामलीला।4 बजे से 6 बजे तक नित्य हवन संध्या।7 बजे से साढ़े आठ बजे तक कथा प्रवचन एवं 9 से साढ़े बारह बजे तक रासलीला का मंचन किया जायेगा।
पूर्णाहुति एवं भण्डारा 11 मई गुरूवार को आयोजित होगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता राधेश्याम मिश्रा,शशिधर उपाध्याय,गिरधार उपाध्याय, आनंद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मुरली शर्मा, शिवमंगल यादव, मोहित सिंह, अनुराग शर्मा, जोगिंदर खरवार, दूधनाथ राजभर,मनोज उपाध्याय,राहुल उपाध्याय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author