गाजीपुर में प्रचंड गर्मी को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देश ,8 वीं तक की कक्षाएं नहीं चलेंगी

गाजीपुर में प्रचंड गर्मी को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देश ,8 वीं तक की कक्षाएं नहीं चलेंगी

गाजीपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए परिषदीय एवं सहायता प्राप्त सभी स्कूलों में 21 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया है।
इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। गर्मी और लू ने जन-जीवन प्रभावित किया है जिसके मद्देनजर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि ” जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। सभी स्कूल 19 से 21 तक बंद रहेंगे। ताकि बच्चों को भीषण गर्मी और लू से बचाया जा सके। वहीं शिक्षक/ गैर शैक्षणिक कर्मी विद्यालयों में उपस्थित रहकर प्रशासनिक एवं अन्य कार्यों का सम्पादन करेंगे। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिए हैं।

About Post Author