Coronavirus Updates: बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

Coronavirus Updates: बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
देश में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वासथ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है।
एक्टिव केस कुल संक्रमण के 0.14 फीसदी हैं। रिकवरी रेट 98.69 फीसदी हो गई है। वहीं कल यानी सोमवार को 9,111 नए मामले सामने आए थे। कल के मुकाबले आज नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 3.62 फीसदी हो गई है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.04 फीसदी है। अब तक कोरोना संक्रमण से 4,42,42,474 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना का हाल दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 नए मामले सामने आये। वहीं संक्रमण की दर 29.68 फीसदी रही, जो 15 महीनों में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी दर्ज की गई थी। हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 898 नये मामले सामने आए।
इस दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। नए मामलों में आधे केस गुरुग्राम से हैं। जबकि पंचकुला में एक की मौत हो गई। गुरुग्राम में 461, फरीदाबाद में 134, यमुनानगर में 47 और करनाल में 43 मामले सामने आए। अन्य जिलों में सोनीपत से 23, पानीपत से 19 और रोहतक से 20 मामले सामने आए।